
Kalyan Singh Death: कल्याण सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुए अखिलेश-मुलायम, बीजेपी ने निशाना साधते हुए कही ये बात
ABP News
Kalyan Singh Death: लम्बी बीमारी के चलते पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का बीती शनिवार की रात निधन हो गया था. बीते क़रीब दो महीने से लखनऊ के एसजीपीजीआई में उनका उपचार चल रहा था.
Kalyan Singh Death: पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन के मौक़े पर सपा-कांग्रेस नेताओं की ग़ैर मौजूदगी के चलते समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भाजपा के निशाने पर आ गए हैं. सभी ने एक सुर में सपा और कांग्रेस की निंदा की और कल्याण सिंह को पिछड़ों का सबसे बड़ा नेता बताते हुए अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होने पर सवाल खड़े किए. यह भी दावा किया कि अखिलेश और कांग्रेस के इस कृत्य से प्रदेश भर के पिछड़ों में गुस्सा है. यह भी कहा कि कल्याण के अंतिम संस्कार से किनारा करने को पिछड़ी जातियों का अपमान माना जा रहा है. लम्बी बीमारी के चलते पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का बीती शनिवार की रात निधन हो गया था. बीते क़रीब दो महीने से लखनऊ के एसजीपीजीआई में उनका उपचार चल रहा था. कल्याण सिंह के निधन के बाद तीन दिनों के अंतिम संस्कार कार्यक्रमों में जहां पूरा प्रदेश और देश उमड़ पड़ा वहीं मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी जैसे नेताओं के शामिल न होने से भाजपा और ख़ासकर भाजपा के पिछड़ी जाति के मंत्रियों ने सपा और कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है.More Related News