![Kalyan Singh Cremation: क्षितिज जल पावक गगन समीरा, इन पांच तत्वों में मिला कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर, अंतिम संस्कार संपन्न](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/23/584c8654ce1f3ec5376870762c18e6ce_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Kalyan Singh Cremation: क्षितिज जल पावक गगन समीरा, इन पांच तत्वों में मिला कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर, अंतिम संस्कार संपन्न
ABP News
Kalyan Singh: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को मुखाग्नि दी गई. उनकी अंतिम यात्रा के समय हर किसी की आंखें नम थीं. हर कोई उन्हें अपने अपने तरीके से याद कर रहा है.
Kalyan Singh Funeral: पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दे दी गई है. पंच तत्व 'क्षितिज, जल, पावक, गगन, समीरा' से बना शरीर चंद मिनटों में पृथ्वी, जल, अग्नि, आकाश और वायु में सम्मिलित हो गया लेकिन अगर कुछ रह जाएगा तो उनकी यादें और उनके कार्य. राम मंदिर निर्माण का संकल्प लेकर अपने पथ पर चले कल्याण सिंह इसका निर्माण देख कर अनंत पथ की ओर प्रस्थान कर गए. उनके बेटे ने पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी. राम मंदिर आंदोलन से देश भर में चर्चा में आए कल्याण सिंह के निधन के निधन के बाद बीजेपी के नेता से लेकर कार्यकर्ता तक गमगीन हैं. जिन्होंने भी उनके साथ काम किया, उन्हें अपने तरीके से याद कर रहा है. कोई उन्हें प्रेरक नेता बता रहा है तो कोई विकास की राह पर चलने वाला व्यक्ति.More Related News