Kalashtami 2021 June: शिव जी और माता पार्वती के बिना नहीं करनी चाहिए काल भैरव की पूजा, इन बातों का रखेंगे ध्यान तो नहीं आएगी परेशानी
ABP News
Kalashtami 2021 June : 2 जून 2021 को कालाष्टमी का पर्व है. ज्येष्ठ मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कालाष्टमी के नाम से जाना जाता है. इस दिन भगवान कालभैरव की पूजा की जाती है.
Kalashtami 2021 Shubh Muhurt : भगवान काल भैरव को सभी समस्याओं से मुक्ति दिलाने वाला माना गया है. जब व्यक्ति अंत्यत गंभीर परेशानियों से घिर जाता है. तब भगवान काल भैरव की पूजा व्यक्ति को परेशानियों से उभारने में मदद करती है. भगवान कालभैरव की पूजा करने से व्यक्ति को अज्ञात भय, शत्रु,मान सम्मान में कमी, कलंक लगाने जैसी स्थितियों से मुक्ति मिलती है. इसके साथ भगवान कालभैरव गंभीर रोग से भी रक्षा करते हैं. शनि देव शांत होते हैंकालभैरव की पूजा करने से शनि देव भी शांत होते हैं. जिन लोगों की कुंडली में शनि अशुभ फल प्रदान करते हैं तो इस स्थिति में कालभैव की पूजा, शनि के दोष को दूर करने में सहायक है. कालभैरव की पूजा शनि की महादशा, शनि की साढे़साती और शनि की ढैय्या में भी राहत प्रदान करती है. इस समय मिथुन राशि और तुला राशि पर शनि की ढैय्या और धनु, मकर और कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है.More Related News