
Kalashtami 2021: कालाष्टमी पर ये Upaay करने से Bhairav Dev होंगे प्रसन्न, दूर करेंगे सारे कष्ट
Zee News
कालाष्टमी के दिन भगवान शिव के रुद्र रूप काल भैरव की पूजा करनी चाहिए. पूरे मन से प्रार्थना करने पर भगवान भैरव नाथ सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं.
नई दिल्ली: भगवान भोलेनाथ (Lord Bholenath) के काल भैरव (Kaal Bhairav) रूप की बड़ी महिमा है. देश में काल भैरव के कई मंदिर हैं और कई तीर्थयात्राएं तो ऐसी हैं जो तब तक पूरी नहीं मानी जाती हैं, जब तक कि आखिर में भगवान काल भैरव के दर्शन न किए जाएं. ज्येष्ठ महीने (Jyestha Month) की अष्टमी तिथि को कालाष्टमी है. इस दिन भगवान शिव (Lord Shiva) के रुद्र स्वरूप भगवान काल भैरव की पूजा करने और उपवास रखने से कष्ट दूर होते हैं. कालभैरव को काशी (Kashi) का कोतवाल भी कहा जाता है. हिन्दू पंचांग के अनुसार हर महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कालाष्टमी (Kalashtami) मनाई जाती है. ज्येष्ठ महीने के कृष्ण पक्ष की कालाष्टमी 2 जून 2021 (2 June 2021) को है. इस दिन कुछ उपाय करने से भगवान काल भैरव की प्रसन्न होंगे.More Related News