Kajol New Apartments: काजोल ने जुहू में खरीदे करोड़ों के 2 अपार्टमेंट, पिछले साल खरीदा था एक आलीशान बंगला
ABP News
Kajol New Apartments: एक्ट्रेस काजोल (Kajol) ने दो नए अपार्टमेंट्स खरीदे हैं. उन्होंने ये नए फ्लैट्स जुहू में ही अपने बंगला शिव शक्ति के पास खरीदे हैं.
Kajol New Flat: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) अपनी एक्टिंग से तो सभी का दिल जीतती ही आई हैं. एक्टिंग के साथ बाकी कई चीजों में भी काजोल ध्यान देती हैं. वह प्रॉपर्टी में इनवेस्ट करती रहती हैं. अब काजोल ने जुहू में दो अपार्टमेंट खरीदे हैं. काजोल ने जुहू के अनन्या बिल्डिंग में 10वें फ्लोर पर ये फ्लैट खरीदे हैं. रिपोर्ट्स की माने तो इन दोनों अपार्टमेंट्स की कीमत 11.95 करोड़ रुपए हैं. काजोल के ये नए अपार्टमेंट उसी एरिया में स्थित हैं जहां उनका बंगला शिव शक्ति है.
Squarefeetindia की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों फ्लैट का कार्पेट एरिया करीबर 2000 स्क्वेयर फीट है. इस फ्लैट के लिए ट्रांसजेक्शन इसी साल जनवरी के महीने में किया गया था. प्रॉपर्टी पर काजोल के साइन हैं.