Kajol ने जब खोली अपनी मां Tanuja की Strict Upbringing की पोल, बचपन में खूब पिटती थीं एक्ट्रेस
ABP News
Kajol on anuja's Strict Upbringing: एक थ्रोबैक इंटरव्यू में, बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने खुलासा किया कि उनकी मां, तनुजा बहुत सख्त थीं और उन्हें बैडमिंटन रैकेट और कई और चीजों से पीटती थीं....
Kajol on anuja's Strict Upbringing: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल निस्संदेह इंडस्ट्री की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं. हालांकि, वो हमेशा अपनी मां तनुजा की परवरिश को बेस्ट बताती हैं. काजोल देवगन अपनी मां तनुजा के साथ एक खूबसूरत बॉन्ड शेयर करती हैं. अपनी बेटी के लिए बर्थडे पार्टी आयोजित करने से लेकर अपने पूरे परिवार की कंपनी का आनंद लेने तक, तनुजा आज एक खुश मां और नानी हैं.
Kajol with her kids: क्या आप जानते हैं कि अपनी बेटियों की परवरिश के शुरुआती सालों में खूबसूरत एक्ट्रेस तनुजा बेहद सख्त थीं. वह अपने बच्चों को सही ढंग से पालने के लिए उन्हें खूब पीटने में विश्वास करती थी. अपनी मां के विपरीत, काजोल एक चिल्ड-आउट मॉम हैं और अपने बच्चों, न्यासा देवगन और युग देवगन के काफी करीब हैं. हालांकि, काजोल आज जैसी हैं उसे बनाने का श्रेय वो अपनी मां की सख्ती को देती हैं.