![Kajol के पहले हीरो की दर्दनाक कहानी: पिता ने जन्मदिन पर मां-बहन को गोली मार खुद कर ली थी आत्महत्या](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/07/382441c2af9a0e39b6caccb2d44010d3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Kajol के पहले हीरो की दर्दनाक कहानी: पिता ने जन्मदिन पर मां-बहन को गोली मार खुद कर ली थी आत्महत्या
ABP News
फिल्मों में आने से पहले 1990 में कमल का 20वां जन्मदिन उनके लिए इतनी बुरी यादें छोड़ गया कि वह उसे जीवन भर नहीं भूल सकते हैं. कमल की ये दर्दनाक कहानी हर किसी को झंकझोर सकती है.
काजोल(Kajol) के साथ 1992 में आई फिल्म 'बेखुदी' में बतौर हीरो डेब्यू करने वाले कमल सदाना अब गुमनाम हैं. यह फिल्म बॉक्सऑफिस पर फ्लॉप हुई थी लेकिन काजोल को इंडस्ट्री में हाथों हाथ लिया गया और कमल पीछे रह गए. कमल अपने फ़िल्मी करियर पर उतना फोकस नहीं कर पाए और इसकी वजह बेहद दर्दनाक थी. दरअसल, फिल्मों में आने से पहले 1990 में कमल का 20वां जन्मदिन उनके लिए इतनी बुरी यादें छोड़ गया कि वह उसे जीवन भर नहीं भूल सकते हैं. कमल की ये दर्दनाक कहानी हर किसी को झंकझोर सकती है.More Related News