![Kajari Teej Puja Vidhi: अखंड सौभाग्य व पुत्र प्राप्ति के लिए सुहागिनें इस विधि से करें कजरी तीज की पूजा, जरूर पढ़ें व्रत कथा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/06/2e92e5ae716fad712a6f376a82c85062_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Kajari Teej Puja Vidhi: अखंड सौभाग्य व पुत्र प्राप्ति के लिए सुहागिनें इस विधि से करें कजरी तीज की पूजा, जरूर पढ़ें व्रत कथा
ABP News
Kajari Teej Vrat Date: कजरी तीज व्रत 25 अगस्त को रखा जायेगा. सुहागिन महिलायें अखंड सौभाग्य और संतान प्राप्ति के लिए इस विधि से पूजन करें और व्रत कथा सुनें या पढ़ें.
Kajari Teej Vrat Puja Vidhi: हिंदी पंचांग के अनुसार, भादों मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को कजरी तीज का व्रत रखा जाता है. साल 2021 में कजरी तीज व्रत 25 अगस्त को रखा जाएगा. इस दिन सुहागिन महिलाएं अखंड सौभाग्यवती होने, संतान प्राप्ति और पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती है और माता पार्वती की विधि विधान से पूजा करती है. स्थानीय लोग कजली तीज को बूढ़ी तीज या सतूड़ी तीज के नाम से भी पुकारते हैं. कजरी तीज व्रत की पूजन विधिMore Related News