
Kajari Teej 2021: कजरी तीज कब? जानें शुभ मुहूर्त-पूजा विधि व पूजन सामग्री, महिलाओं के लिए है महत्वपूर्ण
ABP News
Kajari Teej Vrat 2021 date: कजरी तीज का व्रत भाद्र मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को रखा जाता है. इस साल कजरी तीज का व्रत 25 अगस्त, दिन बुधवार को है.
Kajari Teej Vrat 2021 Puja Vidhi Date: कजरी तीज का व्रत महिलाओं के लिए अति महत्वपूर्ण होता है. इसका इंतजार महिलाएं साल भर से करती हैं. यह व्रत सुहागिन महिलाएं अपने सुहाग के लिए समर्पित करती हैं. कजरी तीज के दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखकर अपने पति की दीर्घायु की कमाना करती हैं और मां से इसका वरदान प्राप्त करती हैं. कजरी तीज का व्रत हर साल भाद्र मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को रखा जाता है. साल 2021 में कजरी तीज का व्रत 25 अगस्त दिन बुधवार को रखा जाएगा. कजरी तीज को कजली तीज, बूढ़ी तीज और सातूड़ी तीज के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन महिलाएं सज-संवरकर निर्जला व्रत रहकर पति के दीर्घायु के लिए पूजा करती हैं.More Related News