
Kadha Side Effects: कोरोना से बचने के लिए काढ़ा पीते वक्त क्वॉन्टिटी का रखें ध्यान, वरना हो सकता है नुकसान
Zee News
कोरोना के खौफ को देखते हुए काढ़ा, लगभग हर घर में बन रहा है. वैसे तो आयुर्वेदिक चीजों को मिलाकर बनने वाला यह काढ़ा सेहत के लिए फायदेमंद है, लेकिन ज्यादा मात्रा में पीने से शरीर के लिए नुकसानदेह भी हो सकता है.
नई दिल्ली: बीते एक साल से भी ज्यादा समय से पूरी दुनिया कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर से परेशान है. जब से कोरोना वायरस महामारी सामने आयी है तभी से आयुष मंत्रालय (Ayush Ministry) के साथ ही कई हेल्थ एक्सपर्ट्स भी लोगों को अपनी इम्यूनिटी यानी बीमारियों से लड़ने की ताकत को मजबूत बनाने के लिए आयुर्वेदिक काढ़ा ( पीने की सलाह दे रहे हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए बहुत से लोग काढ़े को अपनी डेली डाइट का हिस्सा बना चुके हैं और दिनभर में कई बार इसका सेवन कर रहे हैं. लेकिन जैसा कि आप जानते ही होंगे किसी भी चीज की अति बुरी होती है. फिर चाहे वह इम्यूनिटी बूस्ट करने वाला काढ़ा (Immunity booster Kadha) ही क्यों न हो. आयुर्वेद एक्सपर्ट्स भी यही सलाह दे रहे हैं कि अगर बहुत ज्यादा क्वॉन्टिटी में काढ़े का इस्तेमाल किया जाए तो शरीर को कई तरह से नुकसान पहुंच सकता है.More Related News