Kachchh में PM Modi ने बीएसएफ के साथ मनाई दिवाली, देखें विशेष
AajTak
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दिवाली बीएसएफ के जवानों के साथ कच्छ, गुजरात में मनाई. जवानों को खुद अपने हाथों से मिठाई खिलाई और उनके साहस और समर्पण की प्रशंसा की. जवानों के साथ 1 घंटे से अधिक समय बिताया और उनका जोश बढ़ाया. इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने जवानों से उनकी घटनाओं और स्थिति में हुए बदलावों के बारे में जानकारी ली और पूछा कि और क्या बदलाव या सुविधाएं उन्हें इस क्षेत्र में चाहिए. इस बार तो दीपावली खास थी, क्योंकि अयोध्या में प्रभु राम 500 साल बाद अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए.
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एक बयान में कहा है कि पिछले 4 वर्षों से खबरें आ रही हैं कि चीन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. सरकार इन मुद्दों पर स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है, जिससे संदेह पैदा हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा सब कुछ छुपाने की कोशिश में रहते हैं. इसका परिणाम यह है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों देशों के बीच क्या समझौता हुआ है. इस स्थिति ने कई लोगों को चिंतित कर दिया है.