
Kabul Express की शूटिंग के दौरान जॉन अब्राहम और कबीर खान को तालिबानियों ने दी थी बम से उड़ाने की धमकी, बीच में छोड़नी पड़ी शूटिंग
ABP News
तालिबानियों ने इन दिनों अफगानिस्तान में कोहराम मचा रखा है. लेकिन क्या आपको पता है कि एक बार अभिनेता जॉन अब्राहम और कबीर खान को तालिबान ने बम से उड़ाने की धमकी दी थी.
तालिबान के आतंक से अफगानिस्तान में कोहराम मचा हुआ है. उनकी दहशत से घबराए लोग भागे-भागे घूम रहे हैं और अपनी सबकुछ छोड़कर देश छोड़ने के लिए तैयार हैं. तालिबानियों के खौफ से लोग सहमे हुए हैं. खुलेआम मार-काट, बम धमाके और गोलियों की गूंजती आवाज ने उनमें खौफ भर दिया है. जिनके डर से अफगानिस्तायों की हालत खराब है ऐसे तालिबानी आतंकियों से एक बार फिल्म अभिनेता जॉन अब्राहम और डायरेक्टर कबीर खान की टीम का भी सामना हो चुका है. फिल्म 'काबुल एक्सप्रेस' की शूटिंग के दौरान तालिबान ने इनकी पूरी टीम को बम से उड़ाने की धमकी दी थी.More Related News