
Kabul Airport Attack: काबुल एयरपोर्ट के पास धमाकों पर तालिबान की पहली प्रतिक्रिया
ABP News
Kabul Airport Attack: काबुल एयरपोर्ट के गेट और उसके नजदीक के एक होटल के पास हुए धमाके में कम से कम 13 लोगों की जान चली गई. इसके बाद तालिबान का बयान आया है.
Kabul Airport Attack: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एयरपोर्ट के पास हुए दो आत्मघाती हमलों में अमेरिकी सैनिकों समेत कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और 60 से अधिक लोग जख्मी हो गई. इस समय एयरपोर्ट की सुरक्षा अमेरिकी सेना के पास ही है. आतंकियों ने हमले को ऐसे समय में अंजाम दिया है जब तालिबान के खौफ से हजारों लोग अफगानिस्तान छोड़ना चाहते हैं. इसी वजह से जब हमले हुए तब काफी संख्या में लोग एयरपोर्ट के अंदर और बाहर मौजूद थे. हवाईअड्डे के बाहर इंतजार कर रहे अफगान नागरिक आदम खान ने कहा कि धमाका हवाईअड्डे में प्रवेश के लिए इंतजार कर रहे लोगों के बीच हुआ. खान ने कहा कि वह धमाके वाली जगह से करीब 30 मीटर दूर था. उसके मुताबिक धमाके में कुछ लोग मृत और घायल नजर आ रहे थे तथा कुछ लोगों के अंगभंग हो गए थे.More Related News