![Kabir Khan के साथ 83 ही नहीं बल्कि एक और फिल्म में Ranveer Singh कर सकते हैं काम, जानें क्या है पूरी खबर?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/18/16d2eed1ef86bcb520b62579ba8d8bd3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Kabir Khan के साथ 83 ही नहीं बल्कि एक और फिल्म में Ranveer Singh कर सकते हैं काम, जानें क्या है पूरी खबर?
ABP News
Kabir Khan Ranveer Singh Will be Together Again: जहां कबीर खान, रणवीर सिंह और पूरी टीम '83' की रिलीज का इंतजार कर रही है. वहीं सुनने में आ रहा है कि रणवीर कबीर खान के साथ एक और फिल्म में काम करेंगे.
Kabir Khan Ranveer Singh Will be Together Again: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म '83' का ट्रेलर जारी हो चुका है और 24 दिसंबर 2021 को ये बायोपिक बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म में रणवीर सिंह दिग्गज भारतीय क्रिकेटर कपिल देव (Kapil Dev) का किरदार निभाते नजर आएंगे तो वहीं दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) उनकी पत्नी का किरदार निभाती नजर आएंगी.
इस समय रणवीर सिंह की इस मोस्ट अवेटेड फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान (Kabir Khan) जोरो-शोरो से फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. फिल्म भारतीय क्रिकेट टीम के 1983 में विश्व विजेता (1983 Cricket World Cup) बनने की ऐतिहासिक कहानी पर आधारित है.