![Kaal Sarp Dosh, गरीबी, कर्ज से निजात पाने के लिए बढ़िया है Dhumavati Jayanti का दिन, जरूर करें ये उपाय](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/16/848568-kaal-sarp-dosh.jpg)
Kaal Sarp Dosh, गरीबी, कर्ज से निजात पाने के लिए बढ़िया है Dhumavati Jayanti का दिन, जरूर करें ये उपाय
Zee News
माता धूमावती, मां पार्वती का उग्र रूप है. पापियों को दंड देने के लिए मां पार्वती ने यह अवतार लिया था. इस अवतार की पूजा करने से संकट दूर होते हैं हर काम में सफलता मिलती है.
नई दिल्ली: मां पार्वती (Maa Parvati) के माता धूमावती रूप के बारे में हम ही लोग जानते हैं. उनका यह रूप बड़ा भयंकर है और विधवा रूप में है. दरअसल, मां पार्वती ने भूख से व्याकुल होकर अपने पति भगवान शिव को निगल लिया था इसलिए उनका यह रूप विधवा का रूप है. ज्येष्ठ महीने की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को धूमावती जयंती (Dhumavati Jayanti) मनाई जाती है. इस बार धूमावती जयंती 18 जून को है. इस दिन मां का विधि-विधान से पूजन (Pujan) करने से बहुत लाभ होते हैं. माता धूमावती पापियों को दण्डित करने के लिए वे अवतरित हुई थीं. ऋषि दुर्वासा, भृगु, परशुराम की मूल शक्ति धूमावती माता ही हैं. इनकी पूजा करने से हर काम में विजय प्राप्त होती है. इसके अलावा हर तरह का संकट दूर होता है. इस दिन अपनी कामना के मुताबिक पूजा करने के नियम बताए हैं.More Related News