![Kaal Bhairav Jayanti 2021 : जानिए काशी के कोतवाल काल भैरव की पौराणिक कथा, यहां हर भक्त पहुंचते हैं दर्शन करने](https://c.ndtvimg.com/2021-11/ut8vuo4g_kaal-bhairav_625x300_27_November_21.jpg)
Kaal Bhairav Jayanti 2021 : जानिए काशी के कोतवाल काल भैरव की पौराणिक कथा, यहां हर भक्त पहुंचते हैं दर्शन करने
NDTV India
Kaal Bhairav Jayanti 2021 : कोतवाल बाबा काल भैरव मंदिर के पास एक कोतवाली है, जिसके बारे में यहां के लोगों का कहना है, आप मानें या न मानें, कि बाबा काल भैरव खुद उस कोतवाली का निरीक्षण करते हैं.
सनातन नगरी कहे जाने वाले बनारस में बाबा विश्वनाथ के बाद अगर किसी का महत्व है, तो वे हैं काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव. बनारस के लोग सदियों से यह मानते आए हैं कि काशी विश्वेश्वर के इस शहर में रहने के लिए बाबा काल भैरव की इजाजत लेनी चाहिए, क्योंकि दैवी विधान के अनुसार वे इस शहर के प्रशासनिक अधिकारी हैं. शायद यही कारण है कि जो भी इस शहर में आता है, वह एकबार बाबा काल भैरव के मंदिर में शीश झुकाने जरूर जाता है.
More Related News