Jyotish Vidya: कुंडली में अगर राहु मंगल एक साथ है तो ध्यान रखें इन बातों का, अग्नि दुर्घटना से रहें सचेत
ABP News
ज्योतिष शास्त्र में मंगल ग्रह और राहु ग्रह को महत्वपूर्ण माना गया है. मंगल जहां साहस का कारक है, वहीं राहु को पाप ग्रह है जो भ्रम पैदा करता है. जब ये दोनों ग्रह साथ हों, तो क्या होता है, जानते हैं.
Jyotish Vidya: जिसकी कुंडली में राहु और मंगल का कांबिनेशन है, उनको बहुत सावधानी के साथ जीवन में उतारना होगा. अन्यथा यह विध्वंसक भी हो सकता है. ग्रहों में सेनापति मंगल जोकि योद्धा हैं, इनके अंदर प्रबंधन क्षमता अत्यधिक मात्रा में हैं. मंगल से ही जीवन मांगल्य होता है. मंगल ही शरीर हैं.. मंगल रक्त है और मंगल ही आपकी पर्सनालिटी को भी दर्शाने वाला है. मंगल सभी के लिए सिर से भी संबंध बनाते है. ऐसे व्यक्ति को क्रोध कम करना चाहिए और भाई से प्रेम रखना चाहिए, क्योंकि राहु और मंगल झगड़ा कराता है.
राहु केवल सिर ही है वह भी असुर का सिर. राहु की मार्केटिंग ठीक नहीं की गई है. क्योंकि राहु बहुत इंटेलिजेंट है. इसका प्रमाण समुद्र मंथन में निकले अमृत को चालाकी से पी लेना मामूली बात नहीं थी. और वह भी जब स्वयं श्री विष्णु मोहनी स्वरूप रख कर वितरित कर रहे थे. असुर को पहचानने के बाद भी जो सुदर्शन चक्र चलाया उसकी भी टाईमिंग राहु के छल को काट न सकी. यानी अमृत का घूंट गले के नीचे उतर गया, और राहु केतु आज अमर है.