
Jyotish Name Astrology: आपके ऊपर प्यार की बारिश कर देंगी वो लड़कियां जिनके नाम की शुरूआत में होते हैं ये अक्षर
ABP News
Astro knowledge : अगर आपके पार्टनर के नाम का पहला अक्षर हमारे बताए गए अक्षरों से शुरू होता है तो आप बहुत लकी हैं क्योंकि आपकी ज़िंदगी में कभी भी प्यार की कमी नहीं होगी.
Name Astrology : ज्योतिष शास्त्र में नाम के पहले अक्षर का बहुत महत्व होता है. कहते हैं किसी भी व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर उसके व्यक्तित्व को दर्शाता है इसीलिए जब भी किसी बच्चे का जन्म होता है तो उसके नाम का पहला अक्षर निकाला जाता है ताकि उसी से उसका नाम रखा जा सके. दरअसल कहते हैं कि हर अक्षर का कोई न कोई ग्रह कनेक्शन होता है इसीलिए किसी के नाम का पहला अक्षर बहुत महत्वपूर्ण होता है. चलिए आज जानते हैं उन अक्षरों के बारे में जो किसी भी लड़की के नाम का अगर पहला अक्षर हैं तो समझ लीजिए कि उनके पार्टनर के ऊपर प्यार की बरसात होने वाली है. अगर आपके पार्टनर के नाम का पहला अक्षर हमारे बताए गए अक्षरों से शुरू होता है तो आप बहुत लकी हैं क्योंकि आपकी ज़िंदगी में कभी भी प्यार की कमी नहीं होगी.
S नाम की लड़कियां होती हैं बेहद केयरिंग- अगर आपकी पार्टनर का नाम S से शुरू होता है तो इसे अपनी खुशकिस्मती मानिए क्योंकि S नाम की लड़कियां न सिर्फ केयरिंग होती हैं बल्कि अपने पार्टनर को ज़िंदगी में कभी भी प्यार की कमी नहीं होने देतीं. उनके पार्टनर उनके इसी केयरिंग और लविंग नेचर के चलते उनके दीवाने हो जाते हैं.