Jyotirlinga : सोमनाथ में प्रथम ज्योतिर्लिंग की स्थापना चंद्रदेव ने की थी
ABP News
श्रावण मास में महादेव के ज्योतिर्लिंगों का दर्शन, स्मरण बेहद शुभ और मनवांछित फलदायी माना गया है.
Jyotirlinga : चातुर्मास में भगवान शिव की उपासना का विशेष महत्व है. चातुर्मास में सावन का संपूर्ण महीना शिव को समर्पित है. माना जाता है कि श्रावण मास में जो मानव रोज सुबह इस ज्योतिर्लिंग के नाम का जाप करता है, उसके सभी पाप खत्म हो जाते हैं और वह बैकुंठ का फल भोगता है. सोमनाथ ज्योतिर्लिंग गुजरात में काठियावाड़ स्थित प्रभास में स्थित है. पौराणिक कथाओं के अनुसार महाभारत युद्ध के बाद श्रीकृष्ण ने नर लीला खत्म किया. सोमनाथ के शिवलिंग की स्थापना खुद चंद्रमा ने की थी. ज्योतिष शास्त्र में चंद्रमा को विशेष महत्व प्रदान किया गया है. चंद्रमा द्वारा शिवलिंग की स्थापना किए जाने के कारण ही इसे सोमनाथ कहा गया है.More Related News