
Jyestha महीने में पड़ रही है गुरुवारी Amavasya, दान करने से मिलेगा कई गुना ज्यादा पुण्य
Zee News
ज्येष्ठ महीने की अमावस्या को शनि जयंती होती है. वहीं इस दिन गुरुवार का होना इस अमावस्या को विशेष बनाता है. इस दिन दान करने से बहुत लाभ होता है.
नई दिल्ली: कल यानी कि 10 जून, गुरुवार का दिन कई मायनों में खास है. इस दिन अमावस्या, सूर्य-ग्रहण और शनि जयंती एक साथ हैं. ऐसे में इस दिन दान-धर्म करने से बहुत लाभ होगा. वहीं ज्योतिष के अनुसार ज्येष्ठ महीने (Jyestha Month) की अमावस्या विशेष फल देने वाली होती है. धार्मिक मान्यता है कि इस अमावस्या (Amavasya) को पितरों के लिए श्राद्ध किया जाता है. साथ ही शनि जयंती होने के कारण इस दिन शनि दोष से बचने के उपाय भी किए जाते हैं. किसी भी महीने की अमावस्या यदि गुरुवार को पड़ती है तो उसे गुरुवारी अमावस्या (Guruvari Amavasya) कहते हैं. 10 जून को पड़ रही ज्येष्ठ महीने की अमावस्या का वैसे ही बहुत महत्व होता है, उस पर इसका गुरुवार के दिन पड़ना विशेष है. गुरुवारी अमावस्या बहुत शुभ होती है. इस दिन किए गए व्रत-पूजन-दान का पुण्य कई गुना बढ़ जाता है. अब अगली गुरुवारी अमावस्या 4 नवंबर को है.More Related News