Jyeshtha Purnima 2021: कब है ज्येष्ठ पूर्णिमा? जानें इसकी तिथि, महत्व और मुहूर्त
ABP News
Jyeshtha Purnima 2021 Date: ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन पवित्र नदियों में स्नान का बहुत महत्व बताया गया है. वहीं स्नान के बाद दान भी जरूरी है. गंगा या और किसी पवित्र नदी में इस प्रात काल डुबकी लगाने से पापों से मुक्ति मिलती है.
Jyeshtha Purnima 2021 Date: हर महीने में एक बार पूर्णिमा(Purnima) आती है. जो हिंदू धर्म में बेहद विशेष मानी गई है. अमावस्या हो या फिर पूर्णिमा दोनों का ही खास महत्व होता है. लेकिन ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा का महत्व(Jyeshtha Purnima Significance) और भी ज्यादा आंका गया है. इस बार ज्येष्ठ महीने की पूर्णिमा(Jyeshtha Purnima) 24 जून को होगी और इसे जेठ पूर्णिमा भी कहा जाता है. चलिए बताते हैं आपको ज्येष्छ पूर्णिमा का महत्व और शुभ मुहूर्त. ज्येष्ठ पूर्णिमा का महत्वज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन पवित्र नदियों में स्नान का बहुत महत्व बताया गया है. वहीं स्नान के बाद दान भी जरूरी है. गंगा या और किसी पवित्र नदी में इस प्रात काल डुबकी लगाने से पापों से मुक्ति मिलती है. लेकिन कोरोना जैसी महामारी के दौर में कहीं जाना संभव और सुरक्षित नहीं है लिहाजा घर में नहाने के पानी में गंगाजल मिलकर स्नान किया जा सकता है.जिस तरह ज्येष्ठ अमावस्या पर वट सावित्री का व्रत रखा जाता है ठीक उसी तरह ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन वट पूर्णिमा के व्रत का विधान है. ये व्रत खासतौर से महाराष्ट्र, गुजरात और दक्षिण भारत के कुछ जगहों पर रखा जाता है.More Related News