Jyeshta 2021: ज्येष्ठ मास में इन 5 कार्यों को करने से विष्णु भगवान का मिलता है आशीर्वाद
ABP News
12 जून को ज्येष्ठ मास (Jyeshta Month) की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि है.हिन्दू कैलेंडर के मुताबिक ज्येष्ठ मास को तीसरा महीना माना गया है.पंचांग (Panchang) के अनुसार ज्येष्ठ मास का समापन 24 जून 2021 को होगा.
Jyeshta Month 2021: ज्येष्ठ मास को सभी मास में शुभ माना गया है. ज्येष्ठ मास के स्वामी मंगल है. मंगल ग्रह को ज्योतिष शास्त्र में साहस का प्रतीक माना गया है. सभी नवग्रहों में मंगल को सेनापति का दर्जा प्राप्त है. ज्येष्ठ मास भगवान विष्णु का प्रिय मास है. इस मास में भगवान विष्णु की पूजा का विशेष महत्व बताया गया है. ज्येष्ठ मास का शुक्ल पक्ष आरंभज्येष्ठ मास का शुक्ल पक्ष आरंभ हो चुका है. 12 जून, शनिवार को शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि है. ज्येष्ठ मास का आरंभ 27 मई 2021 से हुआ था. अब इस मास का समापन 24 जून 2021 को होगा.More Related News