
Justin Langer से खुश नहीं हैं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, कोच पद से भी हटाया जा सकता है!
Zee News
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मुख्य कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) से खुश नहीं हैं. ऐसे में लैंगर को अपने पद पर बने रहने के लिए अपनी कोचिंग शैली बदलनी होगी.
सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) अपने पद पर बने रहना चाहते हैं तो उन्हें अपनी कोचिंग शैली में हर हाल में बदलाव करना होगा. ऑस्ट्रेलिया में सीजन खत्म हो गया है और समीक्षा में यह चेतावनी दी गई है. इस साल के शुरू में भारत ने कई खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद पहला टेस्ट गंवाने के बाद शानदार वापसी करके ऑस्ट्रेलिया को चार मैचों की श्रृंखला में 2-1 से हराया था. इसके बाद कुछ खिलाड़ियों ने लैंगर (Justin Langer) की प्रबंधन शैली को लेकर असंतोष व्यक्त किया था.More Related News