
Justice Yashwant Varma Case: जस्टिस वर्मा के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में प्रदर्शन, उनके घर पर करोड़ों मिलने का है आरोप
AajTak
दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं. उनके घर से करोड़ों रुपये बरामद होने का आरोप है. इसके बावजूद उनका इलाहाबाद हाईकोर्ट में तबादला कर दिया गया है. इस फैसले पर इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने नाराजगी जताई है.

अजित पवार ने कहा, 'मैं आपको भरोसा दिलाना चाहता हूं कि आपका भाई अजित पवार आपके साथ है. जो कोई भी हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को आंख दिखाएगा, अगर कोई भी दो समूहों के बीच झगड़ा कराने की कोशिश करेगा और कानून व्यवस्था को अपने हाथ में लेगा, चाहे वह कोई भी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा, उसे माफ नहीं किया जाएगा.'

बिहार में टीके और टोपी को लेकर फिर विवाद छिड़ गया है. बीजेपी के मंत्री संजय सरावगी ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी ने तिलक मिटाकर टोपी पहनकर सनातन धर्म का अपमान किया है. मंत्री ने कहा कि अगर तेजस्वी को तिलक से इतनी नफरत है तो वे धर्म परिवर्तन कर लें. शतक आजतक में देखें बड़ी ख़बरें.

दिल्ली सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने कल रात शराब पी होगी इसलिए उनके मुंह से बदबू आ रही है. उन्होंने कहा, 'मुझे भी ऐसे अधिकारियों को सस्पेंड करना अच्छा नहीं लगता. ऐसा किया तो पूरी दिल्ली को सस्पेंड करना पड़ेगा. सब अधिकारी अच्छे से काम करें और फोन उठाना शुरू करें.'

कर्नाटक विधानसभा में सरकारी नौकरियों में मुसलमानों के लिए 4% आरक्षण का बिल पारित हुआ. बीजेपी के कड़े विरोध के बावजूद सरकार इसे पास करवाने में सफल रही. हंगामा करने वाले 18 विधायकों को निलंबित कर दिया गया. इस बीच, अमित शाह ने तमिलनाडु की स्टालिन सरकार पर हमला बोला और कहा कि हिंदी की किसी भी भाषा से कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है.

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव शुक्रवार को दरभंगा पहुंचे. तेजस्वी पहले मंदिर गए और फिर इफ्तार पार्टी में शामिल हुए. पूजा में शामिल हुए तेजस्वी यादव ने पहले तिलक लगाया और इफ्तार पार्टी में जालीदार टोपी पहनी. बीजेपी ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि 'तेजस्वी टीका भूल गए और टोपी पहन ली.'

त्रिपुरा में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 5.5 करोड़ रुपये मूल्य की प्रतिबंधित याबा टैबलेट जब्त की हैं. इसी के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर एक होटल में पुलिस ने छापा मारा, जिसमें 1.10 लाख याबा टैबलेट बरामद हुईं. पुलिस का कहना है कि इनमें से एक आरोपी पहले से ही नशे की तस्करी के मामलों में वांछित था.