
Jupiter Transit 2022 : गुरु को गोचर मेष से मीन राशि तक के लोगों के लिए शुभ रहेगा या अशुभ, यहां जानें पूरा राशिफल
ABP News
Guru transit 2022, Jupiter transit 2022 : 13 अप्रैल 2022 को गुरु का राशि परिवर्तन है. गुरु यानि बृहस्पति का ये राशि परिवर्तन ज्योतिषीय दृष्टिाकोण से अति महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
Horoscope , Guru Rashi Parivartan 2022 , Jupiter transit 2022 : ज्योतिष शास्त्र में गुरु यानि बृहस्पति ग्रह को एक शुभ ग्रह माना गया है. गुरु विशेष परिस्थितयों में ही अशुभ फल प्रदान करते हैं. गुरु का संबंध ज्ञान और उच्च पद से भी है. 13 अप्रैल को होने वाला गुरु का राशि परिवर्तन आपके लिए क्या लेकर आ रहा है, जानते हैं गुरु गोचर का राशिफल.
मेष (Aries)- मेष राशि के 12 वें भाव में बृहस्पति का गोचर होने वाला है. इस अवधि में देश-विदेश की यात्रा के योग बन रहे हैं. धर्म के कार्यों में रुचि बनेगी. दांपत्य जीवन में खुशियां आएंगी और व्यापार में लाभ की संभावना है.
More Related News