![Jupiter Transit: 13 महीने बाद हो रहा है देवगुरु बृहस्पति का राशि परिवर्तन, आप पर होगा कैसा असर जानें](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/03/797801-jupiter-rashi-change.jpg)
Jupiter Transit: 13 महीने बाद हो रहा है देवगुरु बृहस्पति का राशि परिवर्तन, आप पर होगा कैसा असर जानें
Zee News
देवगुरु बृहस्पति मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. गुरु के इस राशि परिवर्तन का देश दुनिया के साथ ही आप पर होगा कैसा असर, जानने के लिए यहां पढ़ें.
नई दिल्ली: सबसे बड़ा ग्रह देवगुरु बृहस्पति 5 अप्रैल की सुबह 5 बजे सूर्योदय से पहले अपनी राशि परिवर्तित () करने जा रहा है. बृहस्पति फिलहाल शनिदेव की पहली राशि मकर (Capricorn) में है जहां से निकलकर वह शनिदेव की ही दूसरी राशि कुंभ (Aquarius) में प्रवेश करने वाला है. ज्योतिर्विद पंडित दिवाकर त्रिपाठी की मानें तो बृहस्पति एक राशि में करीब 13 महीने तक वक्री और मार्गी (Vakri and Margi) दोनों गति से संचरण करते हैं. ज्योतिष की दृष्टि से बृहस्पति का गोचर यानी राशि परिवर्तन एक बड़ा परिवर्तन माना जाता है क्योंकि शनि, राहु और केतु के बाद एक राशि में सबसे अधिक समय तक रहने वाला ग्रह बृहस्पति ही है. ऐसे में निश्चित तौर पर गुरु के राशि परिवर्तन का सभी लोगों पर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कोई न कोई असर अवश्य होगा (Effect of Jupiter Rashi Change). बृहस्पति को भाग्य, खर्च, विवेक, ज्ञान, ज्योतिष, अध्यात्म, परामर्श, सत्य, विदेश में घर, तीर्थ यात्रा, नदी, मीठा खाद्य पदार्थ, मंत्र, दाहिना कान, नाक, स्मृति, पदवी, बड़ा भाई, पवित्र स्थान, धामिर्क ग्रंथ का पठन, अध्यापक, धन, बैंक, धार्मिक कार्य, ईश्वर के प्रति निष्ठा, दान, परोपकार, फलदार वृक्ष, पुत्र, पति, पुरस्कार, लीवर और हर्निया इत्यादि का कारक ग्रह माना जाता है. इसका अर्थ ये हुआ कि इन सभी क्षेत्रों पर देवगुरु अपना अधिक प्रभाव डालते हैं.More Related News