Jupiter: कुंभ राशि में गुरु का गोचर, जॉब और बिजनेस में गुरु प्रदान करते हैं सफलता, जानें गुरु के उपाय
ABP News
कुंभ राशि (Kumbh Rashi) में गुरु वक्री (Guru Vakri 2021) हो चुके हैं. गुरु को ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में विशेष ग्रह माना गया है.जॉब (Jobs) और बिजनेस (Business) के साथ शिक्षा के मामले में भी गुरु की भूमिका अहम मानी गई है.गुरु (Jupiter) को मजबूत बनाने का आइए जानते हैं, उपाय (Guru Ke Upay).
Jupiter (Guru) 2021: ज्योतिष शास्त्र में गुरु को अहम ग्रह माना गया है. नवग्रहों में गुरु को शुभ ग्रह होने का दर्जा प्राप्त है. लेकिन कमजोर और पीड़ित होने पर गुरु का पूर्ण फल व्यक्ति को प्राप्त नहीं होता है, जिस कारण व्यक्ति को शिक्षा, करियर, बिजनेस और उच्च पद प्राप्त करने में दिक्कत आती है. गुरु वक्री 2021 (Guru Vakri 2021)गुरु वर्तमान समय में उल्टी चाल चल रहे हैं. यानि गुरु वक्री हो चुके हैं. पंचांग के अनुसार बीते 20 जून 2021 को गुरु वक्री अवस्था में आ गए थे. कुंभ राशि में गुरु विराजमान हैं. यानि कुंभ राशि में गुरु का गोचर बना हुआ है और इसी राशि में गुरु वक्री हुए हैं. गुरु का वक्री होना मेष से मीन राशि तक के जातकों को प्रभावित करेगा. ज्योतिष गणना के अनुसार 14 सितंबर 2021 को गुरु मार्गी होंगे.More Related News