
Junior Doctors Strike Bihar: सरकारी अस्पतालों के जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल, PMCH समेत कई हॉस्पिटल में होगी समस्या
ABP News
जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल से पटना के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पीएमसीएच समेत नौ मेडिकल कॉलेज में काम ठप हो चुका है. इलाज के लिए आने वाले मरीजों को परेशानी हो सकती है.
पटनाः पांच सूत्री मांगों को लेकर बिहार के सभी सरकारी कॉलेजों के जूनियर डॉक्टर और एमबीबीएस के इंटर्न सोमवार से हड़ताल पर चले गए. ऐसे में पटना के पीएमसीएच, दरभंगा के डीएमसीएच, मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच समेत बिहार के नौ बड़े सरकारी अस्पतालों पर इसका असर पड़ सकता है. पांच सूत्री मांगों को लेकर ओपीडी के साथ-साथ इमरजेंसी और सर्जरी में भी योगदान नहीं दने का निर्णय लिया है. जूनियर डॉक्टर की इस अनिश्चितकालीन हड़ताल से बिहार की स्वास्थ्य सेवाओं पर इसका काफी असर पड़ेगा.
सोमवार की सुबह जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने पटना के पीएमसीएच कैंपस में पहुंचकर धरना शुरू कर दिया है. इस दौरान अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे हैं. बिहार जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. कुंदन कुमार सुमन ने बताया कि जब तक पांच सूत्री मांगों को नहीं माना जाता है तब तक हम हड़ताल पर रहेंगे.