
Junior Doctors Strike: जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म, मांगे पूरी करने लिए विभाग को 15 जनवरी तक का दिया समय
ABP News
डॉक्टरों ने सरकार से अपील है कि उनकी शेष मांग जिसमें इंटर्न के स्टाइपेंड की वृद्धि मुख्य रूप से शामिल है, उसे 15 जनवरी, 2022 तक पूरा किया जाए. ऐसा नहीं होने पर वे फिर से हड़ताल पर जाएंगे.
पटना: बिहार की राजधानी पटना स्थित पीएमसीएच में हड़ताल पर बैठे जूनियर डॉक्टर्स ने स्ट्राइक 'कॉल ऑफ' कर लिया है. इस संबंध में बताया गया कि सोमवार को बिहार स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव कौशल किशोर द्वारा डॉक्टरों के साथ बातचीत की गई. इसकी मध्यस्थता पीएमसीएच सुपरिटेंडेंट डॉ. एस ठाकुर कर रहे थे. बातचीत के बाद स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जूनियर डॉक्टरों को प्रोत्साहन राशि दिए जाने के संबंध में एक आदेश पास किया गया. साथ ही इंटर्नों के स्टाइपेंड को बढ़ाने के लिए 15 जनवरी, 2022 तक का समय मांगा गया है.
फिर से हड़ताल पर जाने की चेतावनी
More Related News