Jungle Safari Tips: सर्दियों के मौसम में इन 3 जगहों पर बनाएं जंगल सफारी का Plan, होगा सबसे शानदार Experience
ABP News
Travel Tips: सर्दियां कहीं भी घूमने के लिए सबसे अच्छा मौसम है और अगर ऐसे में घूमने का प्लान जंगल सफारी का हो तो क्या बात है क्योंकि ऐसे में आपको कई जंगली जानवर सर्दियों की धूप सेंकते दिख जाएंगे.
Jungle Safari: सर्दियां कहीं भी घूमने के लिए सबसे अच्छा मौसम है. न पसीना, न गर्मी और न ही धूप की कोई टेंशन और अगर ऐसे में घूमने का प्लान जंगल सफारी का हो तो क्या बात है क्योंकि ऐसे में आपको कई जंगली जानवर सर्दियों की धूप सेंकते दिख जाएंगे. जो लोग जंगल सफारी पसंद करते हैं वो इसी मौसम का वेट करते हैं ताकि वो जंगल के उन जीवों को देख पाएं जो आसानी से नहीं दिखते हैं. चलिए जानते हैं कि इस बार आप जंगल सफारी के लिए कहां का प्लान बना सकते हैं.
Jim Corbett National Park-जंगल सफारी के लिए ये सबसे पसंदीदा और पुराने नेशनल पार्क में से एक है जो कि उत्तराखंड में है. 1318 किलोमीटर वर्ग में फैले इस पार्क में न सिर्फ तरह-तरह के पेड़-पौधे देखने को मिलेंगे बल्कि यहां कई तरह के जानवरों की प्रजातियां भी आपको देखने को मिल जाएंगी. यहां देसी और विदेशी दोनों तरह से जानवर आपको देखने के लिए मिलेंगे. सबसे खास बात ये है कि आपको यहां घूमने के लिए सफारी जीप और हाथी, इनमें से एक का सहारा लेना होता है और सर्दियों में आपको कई तरह के जानवर देखने को मिल जाएंगे यानि ये जगह घूमने के लिए सर्दियां आपके लिए एक बढ़िया मौसम है.