![June 2021 Calendar: निर्जला एकादशी, प्रदोष व्रत और ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत कब है, जानें डेट और शुभ मुहूर्त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/16/b22d81761aa252bdcfcd88a224406253_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
June 2021 Calendar: निर्जला एकादशी, प्रदोष व्रत और ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत कब है, जानें डेट और शुभ मुहूर्त
ABP News
जून माह (June 2021 Calendar) के आने वाले दिन धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण होने जा रहा है.निर्जला एकादशी (Nirjala Ekadashi 2021 Date) , प्रदोष व्रत और ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत (Purnima in June 2021) कब है? जानते हैं.
June 2021 Calendar: जून माह के आने वाले दिन महत्वपूर्ण हैं. इन दिनों में कई विशेष व्रत और पर्व हैं. इन सभी का हिंदू धर्म में विशेष महत्व बताया गया है. आइए जानते हैं कि जून के आने वाले दिनों में कौन कौन से व्रत और पर्व पड़ रहे हैं- महेश नवमी (Mahesh Navmi 2021)ज्येष्ठ मास में महेश नवमी का विशेष महत्व माना गया है. मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव की पूजा और अभिषेक करने से सभी प्रकार की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. पंचांग के अनुसार महेश नवमी का व्रत 19 जून, शनिवार को ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को है. इस दिन भगवान शिव के साथ माता पार्वती की भी पूजा की जाती है.More Related News