June में आने वाले हैं कई बड़े बदलाव! लागू होंगे Income Tax, Banking, निवेश से जुड़े नए नियम
Zee News
Changes From June 2021: जून के महीने में आपकी जिंदगी में कई बदलाव आने वाले हैं, जिनका सीधा कनेक्शन आपकी जिंदगी और आपकी जेब से जुड़ा है. जून में इनकम टैक्स, बैंकिंग और आपके निवेश से जुड़े कई नियम बदल जाएंगे. देखा जाए तो जून का पूरा महीना ही बदलावों से भरा है.
नई दिल्ली: Changes From June 2021: जून के महीने में आपकी जिंदगी में कई बदलाव आने वाले हैं, जिनका सीधा कनेक्शन आपकी जिंदगी और आपकी जेब से जुड़ा है. जून में इनकम टैक्स, बैंकिंग और आपके निवेश से जुड़े कई नियम बदल जाएंगे. देखा जाए तो जून का पूरा महीना ही बदलावों से भरा है. ये ढेर सारे बदलाव 1 जून से शुरू होंगे और आखिर तक होते रहेंगे. तो चलिए एक-एक करके इन सभी जरूरी बदलावों पर एक नजर डालते हैं. ताकि आप खुद को इसके लिए तैयार कर सकें. सबसे बड़ा बदलाव इनकम टैक्स रिटर्न-ITR को लेकर है. 7 जून से ITR की नई वेबसाइट लॉन्च होगी. 1 से 6 जून तक आप मौजूदा वेबसाइट का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. क्योंकि पुरानी वेबसाइट से नए पोर्टल पर जाना है, इसलिए 6 दिन तक वेबसाइट बंद रहेगी. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बताया है कि 1 जून 2021 से लेकर 6 जून 2021 तक इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ई-फाइलिंग सर्विस काम नहीं करेगी. कहा जा रहा है कि नई वेबसाइट आने के बाद ITR दाखिल करने का एक्सीरियंस बिल्कुल बदल जाएगा. लुक और फीचर्स के मामले में ये पुरानी वेबसाइट से काफी एडवांस होगा.More Related News