
July का महीना व्रत-त्योहार के लिए खास, होगी Sawan की शुरुआत तो Guru Purnima भी इसी माह
Zee News
Vrat Tyohar/Festivals in July 2021: इस महीने आषाढ़ गुप्त नवरात्रि पर्व, भगवान जगन्नाथ रथयात्रा और गुरु पूर्णिमा की शुभ तिथि है. गुरू पूर्णिमा का व्रत भी इसी माह में पड़ रहा है. इनके अलावा भी जुलाई के महीने में कई महत्वपूर्ण व्रत त्योहार आएंगे.
नई दिल्ली: धर्म और आध्यात्म के नजरिए से आज से शुरू हुआ जुलाई (July) का महीना बेहद खास है. अंग्रेजी कैलेंडर का ये सातवां महीना सनातन हिंदू धर्म (Hindu Religion) की मान्यताओं के नजरिए से परम पवित्र है. इस मास में कई प्रमुख व्रत और त्योहार भी पड़ रहे हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार आषाढ़ महीने का समापन होगा तो सावन माह की शुरुआत भी होगी. देवशयनी एकादशी से चातुर्मास भी जुलाई से लग जाएंगे. इस महीने आषाढ़ गुप्त नवरात्रि पर्व, भगवान जगन्नाथ रथयात्रा, गुरु पूर्णिमा भी जुलाई माह में होगी. यानी गुरू पूर्णिमा का व्रत भी इसी माह में पड़ रहा है. इन सबके अलावा भी जुलाई के महीने में कई महत्वपूर्ण व्रत त्योहार आएंगे. पांच जुलाई को योगिनी एकादशी है. सात जुलाई को प्रदोष व्रत, आठ जुलाई को मासिक शिवरात्रि, नौ जुलाई को आषाढ़ अमावस्या तो 11 जुलाई से गुप्त नवरात्रि की शुरुआत होगी जो 18 तारीख तक चलेंगे इसमें मां शक्ति की आराधना होगी.More Related News