Juhi Parmar Divorce: कभी न करें ऐसी शादियां! कई लोगों के लिए यह बन सकता है सबक
ABP News
Relationship Tips: मैं रिश्ते को बेहतर करने की कोशिश करती रही, लेकिन अब मुझे लगता है कि हमारा अलग होना ही हम दोनों के लिए सही रहेगा.
Sachin Shroff Juhi Parmar Divorce: टीवी शो 'कुमकुम' की एक्ट्रेस जूही परमार आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अपने जीवन में कई ऐसे फैसले लिए जो एक औरत कभी-कभी नहीं ले पाती है. आपको बता दें जूही परमार और सचिन श्रॉफ एक वक्त 'पावर कपल्स' में से एक थे. लेकिन अब नहीं है क्योंकि दोनों का तलाक हो चुका है. आपको बता दें कि दोनों की मुलाकात एक टीवी शो की शूटिंग के सेट पर हुई थी. कुछ समय के लिए दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया और फिर 15 फरवरी 2009 को शादी कर ली.
जूही ने कहा था कि 'रिश्ते टूटते हैं तो दर्द होता है लेकिन अगर आप किसी ऐसे इंसान को खोते हैं जो आपको इज्जत नहीं देता तो इसका मतलब आपने कुछ खोया नहीं बल्कि पाया है. उनका कहना था, 'मैं सचिन को शादी से पहले जानती थी. लेकिन हमारे बीच कोई कोर्टशिप पीरियड नहीं रहा. उन्होंने अपनी फीलिंग्स के बारे में बताया और हमने तुरंत शादी कर ली. मुझे लगा था कि शादी के बाद मुझे भी उनसे प्यार हो जाएगा. लेकिन अभी तक मुझे नहीं लगता कि मैं उस शादी को लव मैरिज कह सकती हूं. शादी के कुछ समय बाद हमारे रिश्ते में उतार चढ़ाव आने लगे. मैं रिश्ते को बेहतर करने की कोशिश करती रही, लेकिन अब मुझे लगता है कि हमारा अलग होना ही हम दोनों के लिए सही रहेगा.'