![Juhi Parmar: जूही परमार का इंस्टाग्राम पोस्ट आ गया था विवादों में, एक्ट्रेस ने अब कही ये बात](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/2018/12/08074857/5c0b776973323Juhi-Parmar.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Juhi Parmar: जूही परमार का इंस्टाग्राम पोस्ट आ गया था विवादों में, एक्ट्रेस ने अब कही ये बात
ABP News
टीवी एक्ट्रेस जूही परमार बच्चों को आपत्तिजनक गाने से दूर करने के लिए एक सोशल मीडिया पोस्ट लिखा है. उन्होंने एक अंग्रेजी गाने के बोल को पोस्ट किया जिसमें आपत्तिजनक शब्दों का भरमार है.
कुमकुम भाग्य विधाता फेम टीवी एक्ट्रेस जूही परमार Juhi Parmarअपने हालिया सोशल मीडिया पोस्ट के कारण चर्चा में हैं. जूही ने एक अंग्रेजी गाने को पोस्ट किया है जिसके बोल बेहद उत्तेजक और आपत्तिजनक है लेकिन दुर्भाग्य से इस गाने को लाखों यूजर इंस्टाग्राम रील बनाने के लिए इस्तेमाल करते हैं. जूही इस बात पर चिंता प्रकट करते हुए कहती हैं कि कैसे हममें से लाखों लोगों को इस बात का पता ही नहीं होता कि यह गाना कितना आपत्तिजनक है. जूही ने जिस गाने को पोस्ट किया है वह आजकल का सबसे चर्चित गाना ‘टच इट’ है जिसे बस्टा राइम्स ने गाया है. इसपर आये दिन नए रील बनती रहती है.More Related News