![Juhi Chawla की रिजेक्ट की हुई फिल्मों ने दिलाया था Karishma Kapoor को स्टारडम, एक्ट्रेस ने खुद कही थी ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/17/5a9a182c4b865998e40b206714306d5f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Juhi Chawla की रिजेक्ट की हुई फिल्मों ने दिलाया था Karishma Kapoor को स्टारडम, एक्ट्रेस ने खुद कही थी ये बात
ABP News
जूही के मुताबिक,सिर्फ शादी या बच्चे ही नहीं, उन्होंने करियर में कई गलत डिसीजन भी लिए जिसकी वजह से वह पीछे रह गईं और उतनी आगे नहीं बढ़ पाईं जितनी बढ़ सकती थीं. जूही ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्होंने अपने करियर में कई अच्छी फ़िल्में ठुकरा दीं जिसके कारण उनका करियर प्रभावित हुआ.
90 के दशक की सबसे बेहतरीन और खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक जूही चावला (Juhi Chawla) ने कई हिट फिल्मों में काम किया. इनमें 'डर', 'हम हैं राही प्यार के', 'कयामत से कयामत तक', 'इश्क' समेत कई फ़िल्में शामिल हैं. जूही ने कई सालों तक इंडस्ट्री और दर्शकों के दिलों पर राज किया लेकिन फिर शादी कर अपनी फैमिली लाइफ में ज्यादा बिजी हो गई और इनका करियर बैकसीट पर चला गया.More Related News