
Judge Uttam Anand Murder Case: SIT ने शुरू की जांच, आरोपियों के फोन डिटेल से खुलेंगे कई राज
NDTV India
एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज उत्तम आनंद के मौत के मामले को जल्द से जल्द सुलझाने के लिए कमान एसआईटी को सौंपी गई है. एसआईटी मामले में गिरफ्तार हुए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज उत्तम आनंद (ADJ Uttam Anand) के मौत मामले में आरोपियों से अब एसआईटी सच उगलवाएगी. आरोपी ऑटो चालक लखन वर्मा और उसके सहयोगी राहुल वर्मा के बयान का सत्यापन शुरू हो गया है. रांची एसआईटी ने दोनों के मोबाइल कॉल डिटेल्स को खंगालना शुरू कर दिया है. जांच के क्रम में एसआईटी दोनों आरोपियों के फोन से बीते दस दिनों में की गई कॉल्स की डिटेल निकाल रही है. कॉल डिटेल में संदिग्ध मिलने वाले लोगों से एआईटी पूछताछ करेगी.More Related News