
Judge Uttam Anand Death Case: हाईकोर्ट ने कहा- खास जवाब पाने के लिए खास सवाल.. ठीक नहीं, IO, SIT प्रमुख को फटकार
NDTV India
जज उत्तम आनंद की मौत के मामले में झारखंड हाईकोर्ट ने SIT प्रमुख व जांच अधिकारी से कई सवाल पूछे हैं. राज्य सरकार की सिफारिश के बाद मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है.
जज उत्तम आनंद की हत्या के मामले में झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य सरकार की सिफारिशों को स्वीकार करते हुए जांच की जिम्मेदारी केंद्रीय जांच ब्यूरो को स्थानांतरित कर दी है. इसके साथ ही हाईकोर्ट ने मामले में अभी तक जांच कर रही SIT और जांच अधिकारी पर सवाल उठाए हैं. मुख्य न्यायाधीश रवि रंजन और न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद की पीठ ने डीजीपी और विशेष जांच दल के प्रमुख द्वारा दायर हलफनामे का अध्ययन किया.More Related News