
JPSC 2021 Civil Service Prelims Exam : झारखंड कंबाइंड सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाई गई
ABP News
झारखंड कंबाइंड सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा (JPSC 2021 Combined Civil Service Prelims Exam) की तारिख फिर से बढ़ा दी गई है. अब यह परीक्षा 19 सितंबर को आयोजित की जाएगी.
JPSC 2021 Civil Service Prelims Exam : झारखंड कंबाइंड सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा (JPSC 2021 Combined Civil Service Prelims Exam) की तारीख फिर से बढ़ा दी गई है. यह परिक्षा पहले 12 सितंबर से होने वाला था लेकिन अब यह परीक्षा 19 सितंबर को आयोजित की जाएगी. झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने इस संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी कर बताया है कि परीक्षा संबंधित और अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार आयोग के आधिकारिक पोर्टल jpsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं. वहीं बता दें कि झारखंड लोक सेवा आयोग के फरवरी में ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया था, जिसके अनुसार 245 पदों पर भर्तियां होने वाली हैं. इसमें 44 पद डिप्टी कलेक्टर के, 40 पुलिस सब इंस्पेक्टर, 16 डिस्ट्रिक कोऑर्डिनेटर और दो जेल सुपरीटेंडेंट व असिस्टेंट डायरेक्टर के पद शामिल हैं. इसके अलावा 65 असिस्टेंट म्युंसिपल कमिशनर, 41 झारखंड एजुकेशन सर्विस II, 10 जूनियर रजिस्ट्रार, 6 असिस्टेंट रजिस्ट्रार, 9 प्लानिंग ऑफिसर और 17 प्रोबेशन ऑफिसर पदों पर भी भर्तियां होंगी.More Related News