
JPSC परीक्षा में गड़बड़ी के सवाल पर झारखंड विधानसभा में जोरदार हंगामा, सोमवार तक स्थगित हुआ सदन
ABP News
Jharkhand News: विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. सदन को सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
Jharkhand Assembly Session: झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (जेपीएससी) की परीक्षा और रिजल्ट में कथित गड़बड़ी को लेकर झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) में शुक्रवार को जोरदार हंगामा हुआ. भारतीय जनता पार्टी (BJP) और आजसू (ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन) पार्टी के विधायकों ने इसे लेकर सदन के अंदर और बाहर 2 घंटे तक नारेबाजी की. भाजपा के विधायक सरकार से जेपीएससी की परीक्षा रद्द करने और कमीशन के चेयरमैन अमिताभ चौधरी को बर्खास्त करने की मांग करते रहे. हंगामे के बीच ही राज्य सरकार ने इस वर्ष का दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया, लेकिन सदन की कार्यवाही सुचारू तौर पर नहीं चल पायी. आखिरकार दोपहर साढ़े 12 बजे स्पीकर ने सदन को सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.
सदन सुचारू रूप से नहीं चल पायाविधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के विधायक जेपीएससी परीक्षा के अलावा सरकारी ब्लड बैंकों से खून लेने पर प्रोसेसिंग चार्ज लगाने, राज्य में बिजली कटौती और बेरोजगारी के सवाल पर वेल में पहुंच गये और जोर-जोर से नारेबाजी करने लगे. कई भाजपा विधायक सदन में रिपोर्टिंग टेबल पीटते रहे. शोर-शराबे के बीच ही प्रश्नकाल में कुछ विधायकों ने सवाल पूछे, लेकिन सदन सुचारू रूप से नहीं चल पाया. इससे नाराज स्पीकर ने भाजपा के विधायक जयप्रकाश भाई पटेल को मार्शल आउट करने का आदेश दिया. इसके बाद हंगामा और तेज हो गया. भाजपा विधायक अमर बाउरी ने कहा कि ऐसा क्या हो गया था कि विधायक को मार्शल आउट कर दिया गया? यह विधायकों का अपमान है.