JP Nadda Meeting: जेपी नड्डा ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ की बैठक, आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीति पर हुई चर्चा
ABP News
BJP Meeting: बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यालय में हुई इस बैठक में चुनावी राज्यों में संगठन को विस्तार देने और ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ने की योजना पर भी बात हुई.
JP Nadda Meeting In BJP Office: अगले साल की शुरुआत होने वाले पांच राज्यों की चुनावी तैयारियों और पार्टी की रणनीति को लेकर आज भाजपा कार्यालय में राष्ट्रीय पदाधिकारियों और राज्य प्रभारियों की बैठक हुई. बैठक में आगामी चुनावों की तैयारियों और मोदी सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं को आम जनता तक व्यापक तौर पर पहुंचाने और प्रचार-प्रसार करने को लेकर चर्चा की गई. वैसे तो बीजेपी ने अगले साल की शुरुआत में होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव तैयारी पिछले कुछ महीनों से ही शुरू कर दी थी लेकिन आज बीजेपी मुख्यालय में हुई बैठक के दौरान इस बात पर चर्चा हुई कि कैसे पार्टी द्वारा चलाए जा रहे हैं अलग-अलग कार्यक्रमों में गति लायी जा सकती है.
पार्टी की ओर से चलाए जाने वाले अभियान को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के पदाधिकारियों और राज्य प्रभारियों की बैठक की. बैठक में तमाम मुद्दों पर चर्चा करने के साथ ही केंद्र सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुँचाने और विपक्ष की नकारात्मक राजनीति को जनता के सामने उजागर करने की रणनीति पर चर्चा की गई.