
JP Nadda in Lucknow: जेपी नड्डा ने जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुखों को किया संबोधित, दिया ये टास्क
ABP News
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लखनऊ में ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने योगी सरकार की जमकर तारीफ की.
JP Nadda in Lucknow: यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आज लखनऊ पहुंचे. दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचे नड्डा कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. नड्डा आज सुबह लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ और अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित किया. नड्डा ने यहां योगी सरकार की जमकर तारीफ की. नड्डा ने कहा कि आज ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में उत्तर प्रदेश दूसरे स्थान पर खड़ा है. उत्तर प्रदेश के बारे में कहते थे कि ये दंगों और जाति उन्माद का प्रदेश है. यूपी में प्रति व्यक्ति आय लगभग डबल हो गई है. यूपी निवेश के लिए एक प्रमुख गंतव्य बन रहा है. नड्डा ने आगे कहा कि एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना लागू करने वाला यूपी पहला राज्य है.More Related News