![JP Nadda Goa Visit: जे पी नड्डा के गोवा दौरे का आज दूसरा दिन, दो जनसभाओं को करेंगे संबोधित](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/23/a0380f9bfe6519bc5a570de11fa233fb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
JP Nadda Goa Visit: जे पी नड्डा के गोवा दौरे का आज दूसरा दिन, दो जनसभाओं को करेंगे संबोधित
ABP News
JP Nadda Goa Visit: जे पी नड्डा के गोवा दौरे का आज दूसरा दिन है. नड्डा आज उत्तरी गोवा के सत्तारी और बिचोलिम में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
JP Nadda Goa Visit: भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे पी नड्डा के गोवा दौरे का आज दूसरा दिन है. जानकारी के मुताबिक, नड्डा आज उत्तरी गोवा के सत्तारी और बिचोलिम में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
बता दें, गोवा में 2022 की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होना है. वहीं, नड्डा आज चुनावी मुहिम में लगे कार्यकर्ताओं के साथ कार्यकर्ता सम्मेलन करेंगे. बता दें, गोवा विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिहाज से भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है. नड्डा अपने दो दिवसीय दौरे में चुनाव प्रभारी, राज्य प्रभारी, मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश के आला नेताओं के साथ बैठक कर राज्य की चुनावी परिस्थितियों पर चर्चा करेंगे और साथ ही पार्टी की चुनावी रणनीति और चुनाव से जुड़े मुद्दों पर भी खाच बातचीत करेंगे।