
JP Nadda Corona Positive: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, अपनी सेहत को लेकर दी ये जानकारी
ABP News
JP Nadda Coronavirus Positive: जेपी नड्डा ने कहा है कि वह अभी स्वस्थ महसूस कर रहे हैं और डॉक्टरों की सलाह पर उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है.
JP Nadda Corona Positive: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोना वायरस (JP Nadda Corona Positive) से संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने सोमवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. नड्डा ने कहा है कि वह अभी स्वस्थ महसूस कर रहे हैं और डॉक्टरों की सलाह पर उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. इससे पहले दिन में रक्षा मंत्री और बीजेपी नेता राजनाथ सिंह की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी.
जेपी नड्डा ने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी देते हुए ट्वीट किया, "शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया. मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. अभी मैं स्वस्थ महसूस कर रहा हूं. डॉक्टर्स की सलाह पर मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे अनुरोध है कि अपनी जांच करवा लें."