
JP Nadda ने Goa की प्रमोद सावंत सरकार का रिपोर्ट कार्ड किया जारी, कांग्रेस पर साधा निशाना
ABP News
JP Nadda ने Goa सरकार की रिपोर्ट कार्ड जारी की है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने मौजूदा सरकार की पीठ थपथपाई.
JP Nadda In Goa: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने गोवा (Goa) में प्रदेश सरकार के 10 साल का रिपोर्ट कार्ड लॉन्च कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में उनके साथ गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) के अलावा प्रदेश बीजेपी के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे. कार्यक्रम के मंच से जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि साल 2014 से पहले संस्कृति थी कि लोकलुभावन बातें करो, वोटबैंक की राजनीति करो, किसी वर्ग विशेष को लेकर राजनीति करो, फिर वोट लेकर अपने परिवार का भला करो और अपना घर भरो. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने के बाद से प्रजातंत्र के वर्किंग कल्चर में बदलाव आया है.
कार्यक्रम के मंच से जेपी नड्डा ने राज्य के मतदाताओं से बड़ी अपील की. उन्होंने कहा, ''गोवा में बहुत सारे प्राकृतिक संसाधन हैं और पर्यटन क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं. हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि हम गोवा को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं और आपके सभी समर्थन से, हम गोवा को बेहतर बनाने के लिए सभी आवश्यक उपाय करेंगे.''