JP Nadda ने कहा- मोदी सरकार के व्यापक टीकाकरण अभियान से कोरोना महामारी के बीच भारत मजबूती से खड़ा रहा
ABP News
Goa में एक जनसभा को संबोधित करते हुए JP Nadda कहा कि एक समय गोवा इंटरनेशनल क्राइम और ड्रग का अड्डा बन चुका था. आज डबल इंजन की सरकार के नेतृत्व में क्राइम रेट घट गया.
Goa Election: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि जहां पश्चिमी देश कोविड-19 के प्रकोप के बीच लड़खड़ा रहे थे, वहीं नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा किए गए व्यापक टीकाकरण अभियान के कारण भारत मजबूत बनकर उभरा है. दक्षिण गोवा के शिरोडा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी और फ्रांस जैसे देश अब भी कोविड-19 से लड़ रहे हैं, जबकि भारत एकमात्र ऐसा देश है, जिसने अब तक संक्रमण के खिलाफ 136 करोड़ टीके की खुराक दी हैं.
उन्होंने कहा, ''भारत के टीकाकरण अभियान ने लोगों को वायरस से लड़ने की ताकत दी है. यदि आप 'अच्छे दिनों' (भाजपा की प्रगति और समृद्धि का वादा करने वाला एक चुनावी नारा) का मूल्य जानना चाहते हैं, तो फिर ‘बुरे दिन’ को याद कीजिए.'' भाजपा शासित गोवा में बुनियादी ढांचे के विकास की सराहना करते हुए नड्डा ने कहा कि इस तरह का परिवर्तन तभी होता है, जब सरकारें सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ काम करती हैं.