JP Atray Tournament 2021: हिमाचल प्रदेश क्रिकेट असोसिएशन ने जीता जेपी अत्रे मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब, फाइनल में दिल्ली को हराया
ABP News
ऑल इंडिया जेपी अत्रे मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के 26वें सीजन का फाइनल मैच मोहाली में खेला गया. इसमें हिमाचल की टीम ने दिल्ली को 75 रनों से हराया.
JP Atray Tournament 2021: ऑल इंडिया जेपी अत्रे मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के 26वें सीजन का फाइनल मुकाबला रनस्टार क्रिकेट क्लब दिल्ली और हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) के बीच खेला गया. इस मैच में हिमाचल प्रदेश की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली को 75 रनों से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए हिमाचल की टीम ने 175 रन बनाए थे. इसके जवाब में दिल्ली की टीम 15.2 ओवर में 100 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. हिमाचल की तरफ से आयुष और नवीन ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट हासिल लिए. हिमाचल की टीम ने पहले बल्लेबाज करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 175 रनों का स्कोर बनाया. इसके जवाब में दिल्ली की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. दिल्ली की टीम का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सका. दिल्ली के केवल दो बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू पाए. दिल्ली की तरफ से सुमित वर्मा ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए और प्रदीप मलिक ने 26 बनाए. हिमाचल के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार विकेट हासिल किए, जिससे टीम की मैच पर पकड़ मजबूत हो गई है.More Related News