
Joseph Remake: अपकमिंग फिल्म Joseph में 20 साल छोटी इस एक्ट्रेस संग रोमांस करेंगे Sunny Deol, नाम का हुआ खुलासा!
ABP News
Sunny Deol Upcoming Film: सनी देओल (Sunny Deol) जल्द ही जोसेफ (Joseph Hindi Remake) की हिंदी रीमेक में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा सनी गदर 2 (Gadar 2) और अपने 2 (Apne 2) में भी दिखाई देने वाले हैं.
Sunny Deol Signed Joseph Repake: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) इन दिनों बैक टू बैक फिल्में साइन करते हुए नजर आ रहे हैं. एक्टर ने फिल्मों से राजनीति के कारण ब्रेक लिया था. अब दोबारा से सनी देओल फिल्म इंडस्ट्री में वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. सनी देओल ने बीते दिनों ही डायरेक्टर आर. बाल्कि के निर्देशन में बनी साइकलॉजिकल थ्रिलर चुप की शूटिंग पूरी की है. इस फिल्म में सनी देओल एक्ट्रेस श्रुति हासन (Shruti Haasan) और रेवती (Revathi) के संग दिखाई देने वाले हैं. जल्द ही अब सनी देओल साउथ की सुपरहिट फिल्म जोसेफ (Joseph) की हिंदी रीमेक काम करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक जोसेफ एक मलयालम क्राइम थ्रिलर है जो साल 2018 में रिलीज हुई थी अब इस फिल्म के हिंदी रीमेक में सनी देओल दिखाई देने वाले हैं. इस फिल्म में एक रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर की भूमिका में सनी देओल नजर आने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जोसेफ के हिंदी रीमेक में सनी देओल के संग चित्रांगदा सिंह (Chitrangada Singh) रोमांस करती हुई नजर आने वाली हैं. लंबे समय से चित्रांगदा किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं. जोसेफ के रीमेक से वो एक बार फिर से वापसी करने करने लिए तैयार हैं. फिल्म में चित्रांगदा अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं.