
Joker Virus: बेल्जियाई पुलिस की चेतावनी, इन 8 एंड्रॉयड ऐप्स में वापस आया ‘जोकर वायरस’, आपका एकाउंट कर सकता है खाली
ABP News
Joker Virus: जोकर एक ऐसा वायरस है जो लगातार एंड्रॉयड डिवाइस को अपना टारगेट करता रहता है. यह सबसे पहले साल 2017 में डिटेक्ट किया गया था.
Joker Virus In Android Apps: बेल्जियाई पुलिस ने एंड्रॉयड ऐप्स यूजर्स को हाल में ‘जोकर’ वायरस की वापसी की चेतावनी दी है. यह वायरस एंड्रॉयड डिवाइसेज पर हमला कर गूगल प्ले स्टोर के कई ऐप्स में खुद को छिपा लेता है. इस वायरस के बारे में ऐसा कहा जाता है कि यह बिना ऑथराइजेशन के पेमेंट सर्विस को सब्सक्राइब करने में सक्षम है. बेल्जियाई पुलिस का बयान उसकी वेबसाइट पर छपा है, जिसमें कहा गया है- यह वायरस गूगल प्ले स्टोर के 8 एप्लिकेशंस में मिला है. संयोग से ये 8 ऐप्स वहीं हैं जिन्हें क्विक हिल सिक्योरिटी लैब्स के रिसर्चर्स ने इस साल जून में डिटेक्ट किए थे.More Related News