
'Joker' कर रहा है आपकी फोन की जासूसी, बचने के लिए तुरंत हटा दें यह Apps, वरना बुरे फंसेंगे आप
Zee News
कुल 11 Apps ऐसे हैं जिनसे लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है. इन पर तुरंत एक्शन करने की भी जरूरत है. जोकर मैलवेयर परिवार जो Android डिवाइस से छेड़छाड़ करता है.
नई दिल्ली: Google Play Store में कुछ ऐसे Android ऐप्स है जो आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं. यह ऐप्स आपकी वित्तीय जानकारी को चुरा सकते हैं. इसके द्वारा आपके साथ बैंक फ्राड हो सकता है. इसलिए सतर्क और सावधान हो जाइए. जितना जल्दी हो सकें इन Apps को अपने स्मॉर्टफोन से हटा दीजिए ताकि आप खुद को सिक्योर कर सकें. Zscaler's ThreatLabz के साइबर सुरक्षा शोधकर्ताओं ने कहा है कि कुल 11 Apps ऐसे हैं जिनसे लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है. इन पर तुरंत एक्शन करने की भी जरूरत है. जोकर मैलवेयर परिवार जो Android डिवाइस से छेड़छाड़ करता है. Joker लोगों की जासूसी करने, जानकारी चुराने और SMS की निगरानी करने के लिए डिजाइन किया गया है.जब जोकर जैसे ऐप्स आपके स्मॉर्टफोन पर इंस्टाल होते हैं तो इनका उपयोग वित्तीय धोखाधड़ी करने के लिए किया जा सकता है.More Related News